मैं भारत को देश नहीं मानता: DMK सांसद ए राजा

A. RAJA

ए राजा ने कहा कि भारत एक उपमहाद्वीप है. कारण क्या है? यहां कई परंपराएं और संस्कृतियां हैं. तमिलनाडु में एक भाषा , एक संस्कृति है. यह देश है. मलयालम एक भाषा है, उनका एक राष्ट्र है. ओडिशा एक देश है, वहां एक भाषा है, केरल में अलग, दिल्ली में अलग भाषा और संस्कृति है. ये सारे देश मिलकर भारत को बनाते हैं. इसलिए भारत एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.

तमिलनाडु से डीएमके सांसद ए राजा ने भारत को एक देश मानने से इंकार कर दिया है. 5 मार्च को उन्होंने कहा कि भारत कभी देश था ही नहीं। एक देश का मतलब होता है ‘एक भाषा, एक संस्कृति और एक परंपरा। तब उसे देश कहा जाता है. ए राजा ने 3 मार्च को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन पर कोयंबटूर में हुई एक सभा में ये बयान दिया।

कई बार विवादित बयान दे चुके हैं ए राजा

भारत देश नहीं है

A Raja’s controversial statement, DMK MP A Raja: ए राजा ने कहा कि भारत एक उपमहाद्वीप है. कारण क्या है? यहां कई परंपराएं और संस्कृतियां हैं. तमिलनाडु में एक भाषा , एक संस्कृति है. यह देश है. मलयालम एक भाषा है, उनका एक राष्ट्र है. ओडिशा एक देश है, वहां एक भाषा है, केरल में अलग, दिल्ली में अलग भाषा और संस्कृति है. ये सारे देश मिलकर भारत को बनाते हैं. इसलिए भारत एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.

मणिपुर पर डॉग मीट का बयान भी दे चुके हैं ए राजा

डीएमके नेता ए राजा एक वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आप कहेंगे कि ये आपके ईश्वर हैं और भारत माता की जय तो हम उस ईश्वर और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं. मुझे रामायण और और भगवान राम पर विश्वास नहीं है. ए राजा ने भगवान हनुमान की तुलना बंदर से करते हुए जय श्री राम के नारे को घृणास्पद बताया था.

ए राजा ने सनातन की तुलना HIV और कोढ़ से की थी

DMK सांसद ए राजा इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने पिछले साल 6 सितंबर को चेन्नई में सनातन धर्म की तुलना HIV और कोढ़ से की थी. ए राजा ने कहा था कि मलेरिया और डेंगू से न तो घृणा का भाव जुड़ा है और न ही इन्हें सामाजिक अपमान माना जाता था. हम कुष्ठ और HIV को घृणा की दृष्टि देखते हैं. सनातन धर्म को भी एक ऐसी बीमारी के रूप में देखा जाना चाहिए। HIV और कोढ़ की तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.

भाजपा ने कहा कि क्या DMK किसी और धर्म का अपमान कर सकती है?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि DMK नेता बोलते हैं कि हम जय श्री राम और भारत माता की जय को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इससे सहमत हैं. क्या डीएमके अन्य धर्मों के देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां कर सकती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *