Site icon SHABD SANCHI

Indian Deportation Row: अमेरिका से फिर आएगा अवैध प्रवासी भारतीयों से भरा विमान

us air

us air

Indian Deportation Row: अमेरिका से फिर आएगा अवैध प्रवासी भारतीयों से भरा विमानअमृतसर एयरपोर्ट पर रात 10 से 11 के बीच यह विमान लैंड करेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बार विमान में 119 लोगों को लाया जा रहा है, जिसमें आधे से ज्यादा पंजाब के रहने वाले हैं. इस फ्लाइट में पंजाब से 67, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, गोवा, हरियाणा से 33 और महाराष्ट्र से 2-2 और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के एक-एक लोग हैं.

Indian Deportation Row: शुक्रवार को पीएम मोदी की दो दिवसीय यूएस यात्रा संपन्न हो चुकी है. एक ओर जहां पीएम मोदी अमेरिका से वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे, तो वहीं वक्त ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप को डिपोर्ट करने की तैयारी में लगा था. यह खेप आज रात भारत पहुंचने वाली है. अमृतसर एयरपोर्ट पर रात 10 से 11 के बीच यह विमान लैंड करेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बार विमान में 119 लोगों को लाया जा रहा है, जिसमें आधे से ज्यादा पंजाब के रहने वाले हैं. इस फ्लाइट में पंजाब से 67, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, गोवा, हरियाणा से 33 और महाराष्ट्र से 2-2 और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के एक-एक लोग हैं.

5 फरवरी को आया था पहला जत्था

अमेरिका से ऐसे अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर लाया गया था. तब 104 लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर लाया गया था. इस पर सड़कों से लेकर संसद तक बवाल मचा था. भारतीयों के प्रति इस तरह के अमानवीय व्यवहार की निंदा हुई थी. विपक्ष ने मोदी सरकार की कूटनीति तक पर सवाल उठाए थे. विपक्ष का कहना था कि अवैध प्रवासियों का डिपोर्टेशन पहले भी हो हुआ है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इन्हें अमानवीय परिस्थितियों में भेजा गया. विपक्षी नेताओं की मांग थी कि मोदी सरकार को इस मामले में अमेरिका से बात करनी चाहिए.

क्या पीएम मोदी के दौरे का असर दिखेगा?

डिपोर्टेशन पर संसद में मचे हंगामे के बाद भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों से इस मामले में बात की है. पीएम मोदी के यूएस दौरे पर भी इस मुद्दे को उठाया गया है. अब देखना होगा कि पीएम मोदी के यूएस दौरे का इस पर कितना असर पड़ता है। वैसे, उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात का असर इस डिपोर्टेशन पर दिख सकता है. हालांकि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों को इस बार रेगुलर फ्लाइट से लाया जा रहा है या पिछली बार की ही तरह सैन्य विमान से छोड़ा जाएगा.

अवैध प्रवासियों पर ट्रंप सरकार हुई सख्त

डोनाल्ड ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल संभालते ही सबसे पहले अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने के आदेश शामिल थे. अपने पूरे चुनावी अभियान में उन्होंने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया था. ट्रंप प्रशासन बड़े पैमाने पर अमेरिका में रह रहे ऐसे लोगों को सैन्य विमान में भर-भर कर बाहर छोड़ रहा है.

Exit mobile version