Site icon SHABD SANCHI

ढ़ाका में स्कूल से टकराया विमान क्रैश, मची चीख पुकार, किया जा रहा राहत-बचाव

बांग्लादेश। देश की राजधानी ढाका में सोमवार को वायु सेना का एक फाइटर जेट स्कूल की बिल्डिंग पर क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 1 शख्स की मौत की पुष्टि की गई है, लेकिन जिस तरह से हादसें का वीडियों सामने आ रहा है उससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे की पुष्टि

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। तो वही ढ़ाका में हुए विमान हादसे को लेकर हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि भी कर दी है। बांग्लादेशी सेना ने हादसे में वायुसेना के एफ-7 बीजीआई विमान के क्रैश होने की जानकारी दी है।

मची चीख पुकार

हादसे को लेकर जो वीडियों वायरल हो रहे है। उससे स्कूल में विमान के क्रैश होने से पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मची हुई है। घायलों को लेकर लोग भाग दौड़ करते हुए नजर आ रहे है। वही घटना के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और राहत-बचाव कार्यों के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Exit mobile version