A pickup vehicle full of wedding guests overturned in Singrauli: सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़हरा गांव के पास बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में वाहन में सवार 25 लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए बैढ़न के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। हादसा घटना शनिवार की दोपहर में हुआ। घायल बारातियों के मुताबिक सामने अचानक एक बोलेरो आ गई। जिससे बचने के लिए ड्राइवर ने पिकअप को सड़क से नीचे उतार दिया।
वापस सड़क पर चढ़ते समय पिकअप का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। घटना को लेकर खुटार चौकी प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि बाराती बरगमां थाना के फुलझर गांव से वापस माडा थाना के भवरखोह गांव जा रहे थे। पिकअप में बाराती और बैंड बाजा वाले मिलाकर करीब 35 लोग सवार थे। घायलों में से 8 लोगों की स्थिति गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों में पुष्पेंद्र गौड़, राम प्रताप सिंह, पन्नीलाल, प्रिंस सिंह, धनराज सिंह, धर्मेंद्र और साहिल शामिल हैं।