सिवनी। आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही सख्त आदेश जारी किए हुए है, लेकिन एमपी में सख्त एक्शन न हो पाने की वजह से ऐसे आदमखोर कुत्ते बच्चों को अपना निवाला बना रहे है। ऐसा ही एक मामला एमपी के सिवनी जिले से सामने आ रहा है। जहा कुत्तों के झुड ने घर जा रही 13 साल की बच्ची पर हमला बोल दिए और उसे काट खाया। जिससे बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली किसी तरह से भाग गर अपनी जान बचाई है।
यह थी घटना
जानकारी के तहत सिवनी जिले के समनापुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 13 वर्षीय अवनी विनोखे पर हमला करके उसे मौत दे दिए। यह घटना तब हुई जब अवनी अपनी सहेली के साथ खेत से घर लौट रही थी। अचानक 4-5 आवारा कुत्तों ने दोनों को घेर लिया। अवनी की सहेली तो तेजी से भाग निकली, लेकिन अवनी कुत्तों के चंगुल में फंस गई। कुत्तों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसके गले और हाथों पर गहरे घाव हो गए। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुचे और घायल अवनि को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिए।
ग्रामीणों में आक्रोश
जिस तरह से आवारा कुत्तों ने अवनि को अपना आहार बनाए है, उसे लेकर ग्रामीणों में न सिर्फ आक्रोष है बल्कि गांव में डर का माहौल भी है। यह घटना सिवनी में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। स्थानीय लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, जिससे इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।