Site icon SHABD SANCHI

MP: ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से निकाली गई डेढ़ फ़ीट लंबी लौकी

CHHATARPUR -

CHHATARPUR -

दरअसल दो दिनों पहले खजुराहो का रहने वाला एक युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर छतरपुर जिला अस्पताल आया. जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने मरीज को देखा और कहा कि पहले एक्स रे करा लो. उसके बाद युवक ने एक्स रे कराया और डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. जब युवक का ऑपरेशन किया गया तो पेट से लौकी निकली. जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.

मध्यप्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान लौकी निकली है. लौकी की लंबाई लगभग डेढ़ फीट बताई जा रही है. युवक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामला खजुराहो क्षेत्र का है।

जानें पूरा मामला

दरअसल दो दिनों पहले खजुराहो का रहने वाला एक युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर छतरपुर जिला अस्पताल आया. जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने मरीज को देखा और कहा कि पहले एक्स रे करा लो. उसके बाद युवक ने एक्स रे कराया और डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. जब युवक का ऑपरेशन किया गया तो पेट से लौकी निकली. जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.

डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया की मरीज ने पेट दर्द की शिकायत बताई थी. जिसके बाद एक्सरे किया गया. जिसमें एक लंबी वस्तु दिखाई दे रही थी. जब मामले का बारीकी से अध्ययन किया गया तो पता चला की यह कोई डंठल हो सकता है. जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन की सलाह दी. युवक को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया और शनिवार 20 जुलाई को उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में डंठल सहित डेढ़ फीट लंबी लौकी निकली है. चूंकि मरीज के पेट में बहुत दर्द था इसलिए ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाई गई थी. ऑपरेशन करके पेट से डंठल सहित लौकी को निकाल लिया गया है.

डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया कि पीड़ित के पेट में उसके गुदा द्वार से लौकी डाली गई थी. जिस कारण से उसके पेट की कई नसें भी फट गई थीं. मरीज की स्थिति नाजुक है. कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति कंट्रोल की गई है. डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. उसके पूरी तरह से ठीक होने के बाद यह पता किया जाएगा कि उसने लौकी खुद डाली थी या किसी और ने जबरन उसके साथ ऐसा व्यवहार किया है. फिलहाल मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है और इलाज जारी है.

Exit mobile version