Site icon SHABD SANCHI

MP: युवक की मौत पर दो पक्षों में तनाव का माहौल

DAMOH

DAMOH

There is tension between two parties in Damoh: दरअसल 14 अगस्त की रात हटा निवासी असलम खान नाम का युवक अपनी क्रेटा कार चलाते हुए रील बना रहा था. इसी दौरान उसकी कार एक मवेशी से टकरा गई. उसी समय हटा निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा नाम का युवक बाइक से जा रहा था. जिसकी बाइक से कार की टक्कर हो गई. हादसे में लक्ष्मी नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आरोपी वहां से भाग निकला।

There is tension between two parties in Damoh: दमोह जिले के हटा में 14 अगस्त को सड़क हादसे में घायल युवक की शनिवार, 17 अगस्त को मौत हो गई. इसके बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने तीन डिवीजन के पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिए हैं. मौके पर एएसपी, सीएसपी और कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. जो हालात पर नजर बनाए हुए हैं. दरअसल 14 अगस्त की रात हटा निवासी असलम खान नाम का युवक अपनी क्रेटा कार चलाते हुए रील बना रहा था. इसी दौरान उसकी कार एक मवेशी से टकरा गई. उसी समय हटा निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा नाम का युवक बाइक से जा रहा था. जिसकी बाइक से कार की टक्कर हो गई.

हादसे में लक्ष्मी नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आरोपी वहां से भाग निकला। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 17 अगस्त की सुबह इलाज के दौरान जबलपुर में उसकी मौत हो गई. जैसे ही मौत की खबर हटा में युवक के परिजन तक पहुंची तो वार्ड के लोग और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने सड़कों पर निकलकर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मामले में एसपी श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि मृतक के परिजनों के साथ वार्ड के लोगों ने आरोपी के परिजनों से बात करने के लिए बुलाया। हालांकि तनाव की स्थिति निर्मित हो रही थी. इस वजह से तत्काल पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और माहौल को शांत कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

Exit mobile version