लक्ष्मी कांत प्यारे लाल दो कलाकारों का एक संगीत

pyarelaal ji

Happy Birthday Music Director Pyarelaal Ji :एक ऐसा संगीत जो बरबस ही हमें अपनी ओर खींच लेता है , वो गीत के बोल के हर भाव को संगीत की धुनों में पिरो कर इतना मर्म स्पर्शी बना देता है कि उसकी झंकार हमारे दिल में उतर जाए।
पर आखिर कौन था ,इस संगीत के पीछे जिसने बोलो को अपने संगीत में पिरोकर अनमोल कर दिया और हमें दिया बेशक़ीमती नग़्मों का खज़ाना ,
इस ख़ज़ाने के कुछ नगीने नुमा गीत अगर हम याद करें तो सबसे पहले हमारे ज़हेन में आते हैं ,’चाहूंगा मै तुझे सांझ सवेरे …..,’ ‘बिंदिया चमकेगी ….’ ,’यशोदा का नंद लाला….’,’सावन का महीना ….’ ,’एक दो तीन चार….’,’डफली वाले…..’ ,’दिल विल प्यार व्यार….’ और ऐसे कई बेशुमार गीत है जिन्हे अपने संगीत से लाजवाब बना दिया इस संगीत के पारखी ने जी हां लक्ष्मी कांत प्यारे लाल ने।

दो जिस्म मगर एक जान बनकर रचा संगीत:-

जिनसे उनका हर चाहने वाला तो मिला नहीं था इसलिए ज़्यादातर लोग उन्हें एक ही इंसान समझते थे पर असलियत ये है कि ये दो लोगों की ,दो जिस्म मगर एक जान जैसी जोड़ी थी , जिसमें से किसी एक का ज़िक्र ,दूसरे के बिना अधूरा है, जिन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में साथ काम किया।और संगीत की खनक को अपने अनूठे अंदाज़ में हम तक पहुंचाया आप दोनों संगीत के ज़रिए ही मिले और बहोत छोटे थे ,तब से एक दूसरे का संगीत में साथ देने लगे थे , लक्ष्मीकांत क़रीब 12 साल के थे और प्यारेलाल महज़ नौ बरस के यानी जब इनसे टेबल में रखने वाले वाद्य यंत्र बिना ऊंचे पैर वाली कुर्सी में बैठे, बजाते भी नहीं बनते थे तब से पूरे भरोसे के साथ ये संगीत निर्देशन के क्षेत्र में आ गए ।

अभिनय से भी जुड़े लक्ष्मी कांत जी :-

लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर का जनम 3 नवंबर 1937 को लक्ष्मी पूजन के दिन हुआ था और इसीलिए उनका नाम लक्ष्मी रखा गया, जो देवी लक्ष्मी के नाम पर था,कहते हैं उन्होंने अपने बचपन के दिन मुंबई की बस्तियों में अत्यंत ग़रीबी के बीच बिताये, जब वो बहोत छोटे थे तब उनके पिता गुज़र गए थे। उनके पिता के दोस्त, एक संगीतकार थे ,उन्होंने लक्ष्मीकांत और उनके बड़े भाई को संगीत सीखने की सलाह दी तदनुसार, लक्ष्मीकांत ने सारंगी बजाना सीखा और उनके बड़े भाई ने तबला बजाना फिर जाने-माने सारंगी वादक हुसैन अली की सोहबत में दो साल रहे। इसके बाद बतौर बाल अभिनेता वो फिल्मों से जुड़े और हिंदी फिल्म भक्त पुंडलिक (1949) और आंखें (1950) फिल्म में अभिनय किया यही नहीं, कुछ गुजराती फिल्मों में भी काम किया।

पढ़ाई छोड़ कर बनें संगीत साधक प्यारेलाल जी :-

प्यारेलाल जी की बात करें तो वो प्रसिद्ध बिगुल वादक पंडित रामप्रसाद शर्मा जिन्हें बाबाजी के नाम से जाना जाता था ,उनके पुत्र थे, उन से ही प्यारे लाल जी ने संगीत की मूल बातें सीखी थी। प्यारेलाल जी का जन्म 3 सितंबर 1940 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उन्होंने 8 साल की उम्र से ही वायलिन सीखना शुरू कर दिया था और प्रतिदिन 8 से 12 घंटे का अभ्यास किया करते थे। उन्होंने एंथनी गोंजाल्विस नाम के एक गोअन संगीतकार से वायलिन बजाना सीखा हालंकि ये नाम सुनकर आपको अमर अकबर एंथोनी फिल्म का शीर्षक गीत याद आ गया होगा जिसे इस बेमिसाल जोड़ी ने ही संगीतबद्ध किया था , अब फिर थोड़ा पीछे चलते हैं ,१२ वर्ष की उम्र तक आते आते आपके परिवार की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गयी और उन्हें इस उम्र में ही कई स्टूडियो में वायलिन बजाने का काम करना पड़ा।, जिसके कारण उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी ,दूसरी तरफ ,बचपन के दिनों से ही लक्ष्मीकांत का रुझान भी संगीत की ओर था और वो संगीतकार बनना चाहते थे तो संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ‘उस्ताद हुसैन अली’ से हासिल करने के बाद वो भी , घर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए संगीत समारोह में हिस्सा लेने लगे और आगे चलकर वाद्य यंत्र मेंडोलियन बजाने की शिक्षा बालमुकुंद इंदौरकर से ली।

पारसमणि से चमका क़िस्मत का सितारा:-

अपनी-अपनी जगह, इतना संघर्ष करने बाद कुंदन की तरह तप कर जब आप दोनों मिले तो एक साथ होकर काम करने का फैसला किया और बतौर संगीतकार जोड़ी ,लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ,फ़िल्म जगत में अपने संगीत का लोहा मनवाकर ही माने। अपने कैरियर की शुरुआत में कल्याण जी आनन्द जी के सहायक के रूप में आपने ‘मदारी’, ‘सट्टा बाज़ार’, ‘छलिया’ और ‘दिल तेरा हम भी तेरे’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया,संगीत के प्रति ये आप दोनों का जुनून ही था जिसने मशहूर निर्माता-निर्देशक बाबू भाई मिस्त्री को इतना मुतासिर किया कि उन्होंने अपनी क्लासिकल फ़िल्म ‘पारसमणि’ के संगीतकार के लिए आपको चुना और इस फिल्म ने आपकी तक़दीर बदलके रख दी, क़िस्मत का सितारा यूं चमका कि फिर आप दोनो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्हें अपनी मंज़िल के जानिब चलते रहे।

लता जी और राजेश खन्ना जी के साथ कुछ ख़ास यादें :-

लक्ष्मीकांत जी बताते थे कि जब वो १० साल के थे तब उन्होंने लता मंगेशकर के कंसर्ट में सारंगी बजाने का काम किया था और लता जी उनसे इतना प्रभावित हुई थीं कि संगीत कार्यक्रम के बाद उन्होंने लक्ष्मीकांत जी से बात भी की थी, ये उनके मन का एक बड़ा यादगार लम्हा रहा ,एक और ख़ास बात है कि अभिनेता राजेश खन्ना की 26 फिल्मों में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का संगीत है ,शायद इसलिए कि लक्ष्मी कान्त जी और प्यारे लाल जी कहते थे कि राजेश खन्ना हमारे लिए और हम उनके लिए भाग्यशाली हैं। उनके इस सफर की बात करें तो 1969 की फ़िल्म “दो रास्ते” से लेकर 1987 की “नज़राना” तक, आपने राजेश खन्ना की फ़िल्मों में संगीत दिया और फिल्में और संगीत, दोनों हिट रहा। यही नहीं उनके कॉन्सर्ट पर राजेश जी ,गानों पर डांस भी करते नज़र आए और उनकी इंट्री से शो भी खूब पसंद किये गए। लक्ष्मी कांत प्यारेलाल जी एक और क़िस्सा सुनाते थे कि राजेश खन्ना जी अपने ऊपर फिल्माए गानों को बहोत ग़ौर से सुनते थे और कभी कोई गाना न पसंद आए तो एक दो दिन सुनने के बाद अपनी राय देते थे कि उन्हें क्या अच्छा नहीं लग रहा है और अगर कोई गाना उन्हें पहली बार में ही पसंद आ जाता तो “वाह! वाह!” कहकर तारीफों के पुल बाँध देते थे ।

प्यारे लाल जी ने लिया सम्मान :-

लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ पश्चिमी संगीत की धुनों को लेकर भी संगीत रचा ,तो अपनी लोक धुनों और अर्ध-शास्त्रीय संगीत को इस्तेमाल करने के लिए भी लोकप्रिय हुए । ‘शागिर्द’ के लिए , उन्होंने रॉक-एन-रोल शैली की धुनों की रचना की तो ‘कर्ज़’ में उनका संगीत डिस्को रिदम के क़रीब लगता है । इस फिल्म के लिए उन्होंने ग़ज़ल के पश्चिमी संस्करण में “दर्द-ए-दिल दर्द-ए-जिगर” की तर्ज़ बनाई। फिल्म फेयर पुरस्कार में आपने 7 बार सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का खिताब जीता और 25 बार नामांकन प्राप्त किया पर
25 मई 1998 को 60 बरस की उम्र में लक्ष्मीकांत जी का ये सफर मुकम्मल हो गया और वो
हम सबके साथ ,प्यारेलाल जी को भी छोड़ कर चले गए , इसके बाद भारत सरकार ने प्यारेलाल जी को ‘पद्म भूषण ‘से नवाज़ा और अब भी वो फिल्म संगीत में अपना योगदान देते रहते हैं पर बड़ी ख़ामोशी से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *