रीवा में धनतेरस पर बेटे को बचाने उतरी मां की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश में पत्थर से हमला, आरोपी गिरफ्तार

murder

A mother who came to save her son was brutally murdered in Rewa: धनतेरस के पावन पर्व पर रीवा जिले के सुहागी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने एक मां की जान ले ली। ग्राम शाहपुर में अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आई रानी कोरी की आरोपी ने पत्थरों से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इसे भी पढ़ें : रीवा में गबन करने वाले पूर्व सरपंच-सचिवों पर शिकंजा, वसूली राशि जमा न करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी

बेटे को बचाने पहुंची मां बनी शिकार

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। कोरी परिवार और गांव के ही मांझी परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद भड़क गया। विवाद के दौरान आरोपी रविशंकर मांझी ने रानी कोरी के बेटे निरंजन कोरी पर हमला कर दिया। निरंजन को बचाने के लिए जब रानी कोरी बीच-बचाव में आईं, तो आरोपी रविशंकर ने उन पर पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर दिया।गंभीर रूप से घायल रानी कोरी को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुरानी रंजिश का खुलासा

पीड़ित बेटे निरंजन कोरी ने घटना की दर्दनाक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रविशंकर और उसके परिजन उन्हें पहले भी धमकियां देते रहे थे। निरंजन ने खुलासा किया कि, “पहले एक करंट से मार दिया मेरे चाचा को, एक केस हो गया था। दोबारा धमकी देते थे, कहते थे जो उखाड़ना उखाड़ लेना। अब मां को मार डाला।” निरंजन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, “हमको पैसा ना चाहिए, हमको सजा मिलनी चाहिए।”

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सुहागी थाना पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी रविशंकर मांझी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश से प्रेरित लग रही है। मृतक रानी कोरी का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। गांव में दोनों परिवारों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने धनतेरस की खुशियों को मातम में बदल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *