Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज जिले के 130 एकड़ भूमि में बनेगी मॉडल गौशाला, मवेशियों को मिलेगा बेहतर आश्रय

मऊगंज। निराश्रित तथा असहाय गौवंश को आश्रय देने के लिए मऊगंज जिले में हनुमना के समीप मॉडल गौशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ग्राम मोरहना में 130 एकड़ जमीन पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग को मऊगंज प्रशासन की ओर से दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि हनुमना के समीप मॉडल गौशाला निर्माण के लिए 130 एकड़ यानी 52.61 हेक्टेयर जमीन का आवाटन किया गया है। इसमें शीघ्र ही गौशाला का निर्माण शुरू किया जाएगा। मध्यप्रदेश नजूल निर्वर्तन निर्देश 2020 के प्रावधानों के तहत भूमि का आवंटन किया गया है। इसमें गौशाला निर्माण के लिए वन विभाग तथा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं। ग्राम मोरहना में स्वाबलंबी गौशाला निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

मवेशियों को मिल सकेगा बेहतर आश्रय

मऊगंज जिले के 130 एकड़ भूमि में मॉडल गौशाला बन जाने से जिले के गौवंशों को एक बेहतर आश्रय मिल सकेगा। ज्ञात हो कि जिले में आवारा मवेशियों के लिए कोई स्थान न होने के कारण मवेशी सड़कों एवं खेतों में घुसकर न सिर्फ हादसे का कारण बन रहे है बल्कि इससे फसलों को नुकसान भी हो रहा है। गौशाला बन जाने से आवारा मवेशियों के लिए सर्व सुविधायुक्त स्थान हो जाएगा।

नवगठित जिले में के लिए यह उपलब्धी

ज्ञात हो की मऊगंज जिले का गठन गत वर्ष पूर्व ही किया गया है। नए जिले में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। उसी कड़ी में मवेशियों के लिए माडल गौशाला का निर्माण किए जाने की योजना तैयार हो गई और इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन का आवंटन भी कर दिया है। जिससे उक्त स्थान पर नई सुर्वसुविधा युक्त गौशाला बनकर तैयार की जाएगी।

Exit mobile version