Site icon SHABD SANCHI

Rewa Sirmaur Chauraha Fire News: रीवा के सिरमौर चौराहे पर कपड़े के शो रूम में लगी भीषण आग, मची भगदड़

Huge fire broke out at Rewa Sirmaur intersection

Huge fire broke out at Rewa Sirmaur intersection

Rewa Sirmaur Chauraha Fire News: रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर कपड़े के शोरूम में भीषण आगजनी की घटना हुई है। दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान सहित अन्य चीजें जलकर खाक हो गई। कपड़े के शोरूम से निकलती आग की लपतें देखकर लोग भयभीत हो गए। आसपास भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। स्थानीय लोगों ने आगजनी की सूचना पुलिस और फायर व्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने में जुट गया। दो दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बता दें की सिरमौर चौराहा शहर का सबसे घनी आबादी वाला इलाका है जहां अन्य कई शोरूम और दुकाने बनी हुई हैं। समदड़िया गोल्ड का विशाल शॉपिंग मॉल भी यहीं पर स्थित है। ऐसे में आगजनी की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

PM MODI: शीतकालीन सत्र के पहले भाषण में दिखाया कांग्रेस को आइना!

फिलहाल आग की लपटे तेजी से दुकान से बाहर निकल रही है और भगदड़ की स्थिति निर्मित है। यह पूरा घटनाक्रम शहर के सिरमौर चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के बगल का है। जहां भीषण आगजनी की घटना कपड़े के शोरूम में हुई है।

Exit mobile version