Site icon SHABD SANCHI

भोपाल के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी दर्जनों गाड़िया

भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में संचालित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शनिवार को अचानक से लगी आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही स्थानिय प्रशासन एवं फायर गाडिया पहुची है। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए प्रशासन रेस्क्यू चला रहा है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी यह अभी पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह केमिकल फैक्ट्री जेके रोड पर स्थित टाटा एवं मंहिन्द्रा शो रूम के पास है। जिस तरह से आग लगी है उससे आग अगर बढ़ती है तो शो रूम भी प्रभावित हो सकते है। गनीमत रही कि आग दिन में लगी है। जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। आग रात में लगती तो आग आसपास के एरिया में भी पहुच सकती थी।
पुलिस ने खाली करवाया इलाका
भोपाल के जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें केमिकल बनाया जाता था। आग लगने से उसकी लपटे तेजी से बढ़ रही है। प्रशासन एहतियातन पूरे क्षेत्र को खाली करवा रहा है। जिससे जन हानि होने से बचाया जा सकें। हांलाकि फैक्ट्री में खड़े कुछ वाहन आग की जद में आ गए और कई वाहन पूरी तरह से जल गए है।

Exit mobile version