A massive fire broke out in a truck on the highway in Rewa: रीवा में शुक्रवार देर रात बजरंग नगर के पास रतहरा से चौरहटा की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब ट्रक बजरंग नगर मोड़ के नजदीक एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं, और देखते ही देखते इसका केबिन आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया, लेकिन सौभाग्यवश आग पीछे लोड सामान तक नहीं फैली। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल का मुआयना किया, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।