A massive fire broke out in a field due to short circuit in Satna 2 acres of crop burnt: सतना जिले के खेरवा टोला गांव में शुक्रवार सुबह खेत में आगजनी की घटना हो गई। शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग देखते ही देखते आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पप्पू गौतम, नत्थू गौतम, मंटू गौतम और रिंकू गौतम के खेतों में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय रहते मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला। उन्होंने पानी और अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाया। आगजनी में करीब दो एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
सतना में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी भीषण आग, 2 एकड़ की फसल जली
