Site icon SHABD SANCHI

नवदुर्गा पर व्रतधारी रेलयात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, ट्रेन में मिलेगा सात्विक और फलाहारी भोजन

ग्वालियर। नवदुर्गा उत्सव के चलते ट्रेनों में सफर करने वाले ऐसे यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने व्यवस्था बना लिया है। जो कि उपवास रहते हुए यात्रा कर रहे है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन ने फलाहारी मैन्यू की शुरुआत किया है। जिससे व्रतधारी रेल यात्रीयों को सात्विक और फलाहारी भोजन ट्रेन में मिल सकें। ज्ञात हो कि ट्रेन यात्रियों के लिए पहले ही खाने की सुविधा बनाई गई थी और अब व्रतधारियों के लिए भी ट्रेन में यह सुविधा हो जाने से यात्रा के दौरान उपवास रखने वाले यात्रियों को परेशान नही होना पड़ेगा।

ऐसा है मैन्यू

सात्विक आहार के मैन्यू में जीरा आलू, आलू की टिक्की, साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना बड़ा, मलाई बर्फी, लस्सी, सूखे मखाने, व्रत में खाई जाने वाली सब्जियां, मूंगफली नमकीन और सादा दही जैसे व्यंजन मैन्यू में शामिल किए गए है। मैन्यू में उपवास के दौरान खाने वाले व्यंजनों को शामिल किया गया है। इसमें फलहारी के साथ सात्विक भोजन को भी मैन्यू में शामिल किया गया है।

ऐप पर करे आर्डर

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन के ऐप में व्रतधारी रेल यात्री आर्डर कर सकते है। जिसमें ऑनलाइन पेमेंट या पे ऑन डिलीवरी दोनों ही विकल्प हैं। ऑर्डर करने पर संबंधित स्टेशन पर यात्री को अपनी बर्थ पर ही खाना मिल जाएगा। इन सात्विक थालियों की कीमत 100 से 200 रुपये के बीच रखी गई है।

Exit mobile version