मैहर। मैहर जिले के लिए चल रही बहुप्रतीक्षित मांग कलेक्ट्रेट भवन को शासन की हरी झंड़ी मिल गई है। मैहर में नए कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए मंजूरी देने को लेकर प्रभारी मन्त्री श्रीमती राधा सिंह एवम विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद किए है। उक्त नेता द्वय ने जारी संयुक्त बयान में कहा है कि कलेक्ट्रेट भवन समेत अन्य विकास कार्य के लिए वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से कई बार मुलाकात किए थें। जिसके बाद शासन स्तर से इसके लिए स्वीकृति मिल गई।
39 करोड़ 74 लाख रुपए में बनेगा भवन
बताया जाता है कि बेहतर कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए सरकार ने तय राशि से ज्यादा अलग बजट जारी किया है। जिससे कलेक्ट्रेट भवन और वहां सुविधाए बनाई जा सकें। बताया गया है कि जो बजट मैहर कलेक्ट्रेट भवन के लिए पहले 33 करोड़ 92 लाख रुपया की राशि रही है, उसको बढ़ाकर अब 39 करोड़ 74 लाख रुपया कर दी गई है। बजट बढ़ जाने से यहां के लोगो की मंशा अनुसार एवं प्रशासनिक व्यवस्था के हिसाब से कलेक्ट्रेट भवन बन पाएगा।
मां शारदा लोक एवं रोजगार के अवसर
मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने कहा कि मैहर जिले में उद्योग और रोजगार के लिए भी अनेकों प्रयास किया जा रहे हैं जिससे मैहर जिले में अन्य उद्योगों को लगाने के साथ-साथ रोजगार के साधन एवं मैहर जिले में विराजमान मां शारदा देवी मंदिर मां शारदा लोक का निर्माण साथ ही मैहर को सुंदरीकरण के साथ सुंदर शहर महानगरों के तर्ज पर निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा मैहर में मां शारदा लोक एक अलग मध्य प्रदेश की पहचान बनेगा यहां देश के कोने कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मैहर में मां शारदा के दर्शन के साथ-साथ टूरिज्म क्षेत्र मैं भी तेजी से विकसित मैहर घूमने का अवसर मिलेगा!