सीधी के गांव में घूमता हुआ दिखा तेदुआ और उसके दो शावक, तेदुआ फैमली का रोमांचित वीडियो वायरल

सीधी। वन्य प्राणियों का विचरण राहगीरों को रोमांचित कर देता है और ऐसे दृश्य को वे अपने कैमरों में कैद करने से खुद को नही रोक पाते है। ऐसा ही एक वीडियों एमपी के सीधी जिले में संचालित संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन से सामने आ रहा है। जिसमें तेदुआ अपने दो शवकों के साथ न सिर्फ टहलती हुई नजर आ रही है बल्कि उसके शावक अठखेलिया भी करते हुए देखे गए। तेदुआ फैमली का यह वीडियों अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ऐसा पहली बार

तेदुंआ फैमली की वायरल इस वीडियों को लेकर जो जानकारी आ रही है उसके तहत मंगलवार की आधी रात तकरीबन एक बजे राहगीर अपने चार पहिया वाहन से जा रहा था। वाहन की लाइट तेदुआ और उसके शावकों पर पड़ी तो उसने अपने मोबाईल से इस दृश्य को कैद किया और यह वीडियों बुधवार को सामने आया है, जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो में चर्चा है कि ऐसा पहली बार है जब तेदुआ अपने शावकों के साथ कैमरें में कैद हुआ है।

वन विभाग ने जारी की चेतावनी

तेदुआ परिवार का यह वीडियों सामने आने के बाद अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि टाइगर रिर्जव क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही है। कई बार वे घूमते हुए बस्ती क्षेत्रों में चले जाते है। ऐसे में लोगो का अलर्ट रहना होगा। गौरतलब है कि संजय टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है, जिसे जैव विविधता के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है, हालांकि इंसानों और वन्यजीवों की नजदीकी कभी-कभी खतरे का कारण भी बन जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *