मऊगंज में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, महिलों ने कहा- मांगे नहीं मानी तो बच्चों को …

mauganj sdm

A large number of villagers reached SDM office in Mauganj: मऊगंज जिले की हनुमना तहसील क्षेत्र के दादर पश्चिम गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हनुमना एसडीएम कार्यालय अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोग लगभग 50 साल से इसी जगह रह रहे हैं शासन द्वारा दी जा रही पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए भी मध्य प्रदेश शासन की भूमि के अलावा कहीं भी नहीं है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री आवास भूखंड के तहत आवासीय पट्टा की मांग की गई है।

वहीं उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग काफी गरीब और अनपढ़ है और भूमिहीन है। जिनके पूर्वजों द्वारा 50 वर्ष से अधिक समय से बने हुए इन घरों में निवासरत है जिनकी वर्तमान में कोई राजस्व रिकॉर्ड नहीं है जबकि 1984 से 2006 तक राजस्व रिकर्ड के खसरे नंबर में दर्ज था, जो बाद में ऑनलाइन होने के बाद हटा दिया गया। जबकि इस भूमिका कई लोगों के पास पट्टा भी है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि सरकारी पट्टा दिलाया जाए। इस संबंध में हनुमना एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर आवेदन दिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर हम लोग कलेक्टरेट कार्यालय में छोटे-छोटे बच्चों को ले जाकर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *