रीवा में बड़ी संख्या में नष्ट किए गए मोडिफाइड साइलेंसर

A large number of modified silencers were destroyed in Rewa

A large number of modified silencers were destroyed in Rewa: रीवा में इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों और हूटर लगी कारों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने जब्त किए गए 105 मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें नष्ट कराया है।

यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि समय-समय पर यातायात पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जाती रही है। इसके पहले भी हमने कई बार बड़ी संख्या में मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया था। उन्होंने कहा कि शौक की वजह से कुछ युवा गाड़ियों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलते हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ हार्ट पेशेंट को भी इससे खतरा बना रहता है। लेकिन बहुत से लोग प्रतिबंध के बावजूद भी मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहने वाली है। ऐसे विक्रेताओं को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो गाड़ियों में इस तरह के साइलेंसर लगाने का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *