Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: बैकुंठपुर के तिलखन गांव में कच्चा मकान ढहा, तीन बच्चे घायल

A kutcha house collapsed in Tilkhan village of Baikunthpur

A kutcha house collapsed in Tilkhan village of Baikunthpur

A kutcha house collapsed in Tilkhan village of Baikunthpur: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के तिलखन गांव के नेबुआ टोला में बीती रात एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में तीन मासूम बच्चे दब गए। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब मकान में सो रहे परिवार के सदस्यों पर मलबा गिरा। ग्रामीणों ने तत्काल एकत्रित होकर बच्चों को मलबे से सुरक्षित निकाला, जिससे उनकी जान बच गई।

इसे भी पढ़ें : रीवा में आयोजित देश-राग के भव्य आयोजन के दौरान देश भक्ति में झूमे लोग, वीरंगनाओं का हुआ सम्मान

पीड़ित परिवार के बुद्धसेन कोल ने बताया कि लगातार बारिश के कारण उनका जर्जर कच्चा मकान और कमजोर हो गया था। हादसे में तीनों बच्चों के सिर और पैर में चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस, सरपंच और सचिव को दी गई, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

पीड़ित परिवार ने शासन से मांग की है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने भी प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई और त्वरित सहायता की मांग की। यह घटना क्षेत्र में जर्जर मकानों की समस्या और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है।

Exit mobile version