Site icon SHABD SANCHI

रीवा में निजी अस्पताल के सामने पार्किंग में खड़ी कार को जेसीबी ने मारी टक्कर, बानी विवाद की स्थिति

A JCB hit a car parked in front of a private hospital in Rewa

A JCB hit a car parked in front of a private hospital in Rewa

A JCB hit a car parked in front of a private hospital in Rewa: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में नेशनल हॉस्पिटल के सामने खड़ी एक कार को सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी की जेसीबी ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद कार मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, वहीं कंपनी के जिम्मेदारों ने गैर-जिम्मेदाराना जवाब देकर विवाद की स्थिति पैदा कर दी।

इसे भी पढ़ें : Maihar Civil Hospital में लापरवाही का आलम, बच्चे को खड़े-खड़े ड्रिप, घायलों को फर्श पर लिटाया

बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने ओवरब्रिज के नीचे अघोषित पार्किंग बना रखी है, जहां कार मालिक अमरनाथ ने अपनी गाड़ी खड़ी की थी। बीती रात 8:30 बजे पार्किंग में खड़ी गाड़ी को जेसीबी ने टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। अमरनाथ ने बताया कि रात में समान थाने में एफआईआर दर्ज करने गए, लेकिन पुलिस ने गाड़ी का नंबर मांगकर शिकायत दर्ज नहीं की। गुरुवार की सुबह प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश शुक्ला से बात करने पर उन्होंने मुआवजा या गाड़ी ठीक कराने से साफ इनकार कर दिया। ऑपरेटर ने भी गैर-जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा, “हमें अपना काम करना है, जिसको मरना हो मरे, चाहे बूम या बकेट गिर जाए।”

बतादें कि यह घटना नेशनल हॉस्पिटल के सामने हुई, जहां न्यू बस स्टैंड मार्ग पर कई निजी अस्पताल हैं, लेकिन पार्किंग व्यवस्था नाकाफी है। अधिकांश वाहन सड़कों या ओवरब्रिज के नीचे अघोषित पार्किंग में खड़े होते हैं, जिससे जाम और सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। कार मालिक अमन राम जी दरबार ने बताया कि जेसीबी का संचालन गुजरात की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली। जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की गई है कि अस्पतालों की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version