A huge tree stuck in the culvert on the Devkhar-Sevariya road in Rewa: रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के देवखर-सेवरिया मार्ग पर शनिवार को एक विशालकाय पेड़ बहकर पुलिया में फंस गया, जिससे सेमरिया-जवा मार्ग पर आवागमन बाधित होने से सैकड़ों वाहनों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बतादें कि यह मार्ग रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही का प्रमुख रास्ता है, और इसका बंद होना आमजन के लिए मुसीबत बन गया है। बतादें कि, दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण रीवा जिले के तराई क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर थे। पानी के तेज बहाव में बहकर आए इस विशालकाय पेड़ ने देवखर ग्राम की पुलिया को अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है, लेकिन शाम तक कोई प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा।