एमपी के शिवपुरी में लडाकू विमान से गिरा भारी भरकम पार्टिकल, मकान छतिग्रस्त, 8 फिट गहरा गड्ढा

MP Shivpuri News। एमपी के शिवपुरी जिला अंतर्गत पिछौर के एक मकान में भारी भरकम पार्टिकल गिरने से दो कमरें का घर गिर गया और वहां 8 फिट गहरा गड्रढ़ा हो गया है। यह मकान स्कूल टीर्चर का बताया जा रहा है। स्थानिय लोगो का कहना है कि आसमान में लडाकू विमान के उड़ने की आवाज आ रही थी। उनका कहना है कि लडाकू विमान से भारी भरकम चीज गिरी है और इससे घर प्रभावित हुआ है। इस घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस को दी और मौके पर पहुची पुलिस घर को सील कर दिया है। पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद घटना स्पष्ट हो पाएगी।

सुरक्षित बचा परिवार

मीडिया खबरों के तहत जो जानकारी सामने आ रही है वह शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा कॉलोनी में रहने वाले मनोज सगर अपने बच्चों के साथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे खाना खा रहे थें। इसी बीच प्लेन उड़ने की आवाज आई और उनके घर में मानों कोई भारी भरकम चीजे गिरी हो, इसी बीच उन्होने देखा तो उनके घर का दो कमरा मलवे की ढ़ेर में रहा और वहां तकरीबन 8 फिट गहरा गड्रढ़ा हो गया था। जिस कमरें में यह घटना हुई वह खाली था। टीचर का परिवार घर के दूसरे स्थान में खाना खा रहा था। जिससे उनका परिवार सुरक्षित है।

ट्रेनिंग के लिए उड़ते है विमान

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए विमान अक्सर आकाश में उड़ते हुए नजर आते है। पिछोर में घटी घटना को लेकर एयर फोर्स की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नही आया है, जबकि कलेक्टर और एसपी ने इसे संज्ञान में लिए है। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने स्थानिय मीडिया को बताया कि घर में कोई भारी भरकम चीज गिरने से घर छतिग्रस्त होने एवं घर के पास विमान उड़ने की जानकारी सामने आई है। एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुचकर जांच करेगी जिसके बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी। ज्ञात हो कि कश्मीर के पहलगांव में आंतकी हमला हुआ है, शिवपुरी जिले में लडाकू विमान का मूमेंट एवं भारी भरकम चीज गिरने से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *