Site icon SHABD SANCHI

रीवा शहर की छोटी पुल में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, जानिए पूरी घटना

A horrific road accident occurred in the small bridge of Rewa city

accident

रीवा शहर की छोटी पुल में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार काम से घर वापस लौट रहा था, तभी छोटी पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। बीती देर रात हुए इस हादसे की सूचना परिजनों को सिविल लाइन पुलिस ने दी। जहां पहुंचे परिजनों को बाइक सवार मृत हालत में मिला। पुलिस में पंचनामा कार्रवाई करशव का पीएम कराया। वहीं मामले को जांच में लेकर पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों ने बताया कि नयागांव निवासी राज बहादुर कुशवाहा पेशे से टाइल्स लगाने का काम करता था, जो शहर के ढेकहा मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता था। बताया गया है कि बीती रात युवक नया बस स्टैंड के समीप काम कर घर वापस लौट रहा था, तब भी छोटी पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

अचानक हुए इस हादसे के दौरान युवक बाइक सहित पुल से नीचे जा गिरा जिस दौरान गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई हालांकि मृतक की बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले को जांच में लेकर दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version