A high-speed car caused a horrific accident in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत उरहट मोहल्ले के समीप विशाल मेगा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से जा टकराई। हादसे की चपेट में आए पांच युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घायलों के परिजन सुखेंद्र सिंह ने बताया कि कार सवार युवक जनता कॉलेज के पास स्थित एक होटल-रेस्तरां से लौट रहे थे। अचानक कार की रफ्तार बेकाबू हो गई, जिससे यह सड़क के किनारे खड़े विशाल नीम के पेड़ से धड़ाम से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ का तना टूट गया और कार पूरी तरह से चूर-चूर हो गई। घायलों के नाम और हालतहादसे में घायल युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
- अंकित मिश्रा (उम्र 25 वर्ष, निवासी: ग्राम मदही, थाना चौराहाटा)
- अजय सिंह बघेल (उम्र 26 वर्ष, निवासी: ढेकहा)
- सचिन सिंह (उम्र 25 वर्ष, निवासी: ढेकहा)
- वैभव सिंह (उम्र 24 वर्ष, निवासी: रीवा जिले के आसपास)
- अक्षय सिंह (उम्र 25 वर्ष, निवासी: रीवा जिले के आसपास)
परिजनों के अनुसार, घायलों में से तीन युवक सचिन सिंह, अजय सिंह और वैभव सिंह की हालत बेहद नाजुक है। दो युवक वेंटिलेटर पर हैं, जबकि अन्य का भी उपचार गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा है। घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सभी रीवा जिले के निवासी हैं, जिनमें दो ढेकहा के हैं और बाकी आसपास के क्षेत्रों के। बताया गया है कि कार अक्षय सिंह के जीजा की थी, जिसे बिना बताए ले जाया गया था। युवक किसी काम से होटल से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
समान थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और बेहतर लाइटिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। यह हादसा रीवा में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की कड़ी में एक और उदाहरण है। जिले में हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो युवाओं की जान ले रही हैं। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।