Site icon SHABD SANCHI

एमपी के शहडोल में दिल को झकझोर देने वाली घटना, जिंदा जलता रहा बेटा, मदद के लिए चीखती रही मां

शहडोल। एमपी के शहडोल जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां मां के सामने ही उसका 18 साल का बेटा जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई हैं। यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठोतिया में शनिवार तड़के की है। यहा एक कच्चे मकान में लगी आग में 18 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना से गांव के लोग न सिर्फ स्तब्ध है बल्कि मातम छाया हुआ है।

यह थी घटना

जानकारी के तहत कठोतिया गांव निवासी 45 वर्षीय गीता पटेल और उसका पुत्र घर में सो रहा था। अल सुबह अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। आग का एहसास होते ही गीता समय गवाएं बिना घर से बाहर निकल आई, जबकि दूसरे कमरे में सो रहा उसका बेटा आग में फंस गया। वह अंदर से बचाने के लिए आवाज लगातार रहा। जिस पर उसकी मां आस-पास के लोगो से मदद के लिए दौड़ लगाती रही। जब तक लोग मौके पर पहुचे तब तक उसका बेटा और घर पूरी तरह से आग की जद में आ जाने के कारण जल गया। सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। घर के अंदर उसके बेटे का जला हुआ शव पाया गया है।

मां के लिए इकलौता था सहारा

जानकारी के तहत अमित सब्जी की दुकान लगाकर घर का खर्च चलाता था और वही अपनी मां का इकलौता सहारा था। एक बेटा कुछ वर्ष पहले घर छोड़कर चला गया था, जबकि पति ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद से मां-बेटा ही साथ रहते थे। बताया जाता है घर के अटारी में पैरा रखा हुआ था। माना जा रहा है कि पैरा के चलते आग तेजी के साथ फैल गई, बहरहाल आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

Exit mobile version