Kaushambi UP Graves at school: कौशांबी में दो भाइयों ने सरकारी स्कूल के अंदर कब्र बना डाली। जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो कब्र देखकर वे हैरान रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र को स्कूल से हटवा दिया और आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
A grave was made in a government school: यूपी के कौशांबी के अषाढा गांव से हैरान कार देने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल के अंदर गांव के ही दो सगे भाइयों ने कब्र बना दी. जब दो दिन की छुट्टी के बाद स्कूल खुला तो अंदर का नजारा देखकर टीचर हैरान रह गए. स्कूल के हेडमास्टर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र को स्कूल से हटवा दिया और हेडमास्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा गांव के सरकारी स्कूल में दो दिनों की छुट्टी थी तभी गांव ने रहने वाले दो सगे भाई हासिम और कासिम ने स्कूल के अंदर चोरी से कब्र खोदकर उसे सीमेंट से पक्का कर दिया। जब दो दिन बाद स्कूल खुला तो हेडमास्टर राजकुमार वर्मा के होश उड़ गए. पढ़ने आए बच्चे भी डर गए. हेड मास्टर ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले पर कौशांबी डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के अषाढा सरकारी स्कूल में कुछ लोगों के द्वारा कब्र बनाई जा रही थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, हेडमास्टर के द्वारा तहरीर दी गई है. उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जो आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जो कब्र बनाई गई थी, उसे हटवा दिया गया है.