A grand procession of Lord Bholenath will be taken out in Rewa on Mahashivratri: रीवा में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात व्यंकट रोड़ स्थित बैजू धर्मशाला प्रांगण से 26 फ़रवरी बुधवार को प्रातः 9 बजे निकाली जाएगी। बरात खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड़, स्टेच्यू चौराहा, साई मंदिर, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड़ होते हुए पचमठा आश्रम पहुँचेगी, जहां शिव-पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर पचमठा आश्रम में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रयागराज के धरोहर कला संग्रम ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। पचमठा आश्रम में 25 फ़रवरी को सुबह 10 बजे से अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया गया है। यह जानकारी शिवबरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रयागराज के धरोहर कला संग्रम ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय भजनगायिका शेफाली, कानपुर, टी-सीरीज एवं आस्था चैनल गायिका पूजा केसरवानी कानपुर, भजन सम्राट धर्मेन्द्र पाण्डेय सुल्तानपुर एवं कुमार बादल प्रयागराज द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा। स्टेज प्रोग्राम में गणेशा अवतार, सती दहन, महाकाली रौद्र रूप दर्शन, कृष्ण लीला एवं अयोध्या के रामलला के दर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
मनीष गुप्ता ने बताया कि पूज्य श्री आदि शंकराचार्य जी द्वारा 1200 वर्ष पूर्व संवत् 818 में सनातन धर्म की स्थापना हेतु पांचवे मठ की स्थापना की गई थीं जो धर्म व अध्यात्म के केन्द्र के रूप में रीवा शहर के बीहर-बिछिया नदी के किनारे घोधर वार्ड नम्बर 34 में स्थित है। जहां यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।