Mahakumbh 2025 : भारत की पावन धरती प्रयागराज पर आस्था का महाकुंभ जारी है। तीसरे अमृत स्नान के बाद साधु-संत अब धीरे-धीरे महाकुंभ से विदा लेने लगे हैं। वहीं आम लोग, देशी-विदेशी मेहमान अभी भी यहां पहुंचकर पुण्य कमा रहे हैं। उम्मीद है कि महाकुंभ के खत्म होने तक यहां 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके होंगे। हालांकि ऐसे में कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कोई सभ्यता और संस्कृति की अनूठी झलक दिखा रहा है तो कोई रिश्तों की मजबूती बता रहा है।
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र रहे हिमाचलवासी।
यहां आपको हर तरह के लोग मिलेंगे। आज हम आपको महाकुंभ की कुछ ऐसी कहानियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह, ऐसा भी कोई रिश्ता हो और हिमाचल जैसी संस्कृति हो तो कमाल हो। सबसे पहले बात करते हैं महाकुंभ के उस वायरल वीडियो की जो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आज के दौर में जहां छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूट जाते हैं, वहीं यह वीडियो प्यार का एक अलग ही एहसास करा सकता है। दरअसल इस वीडियो में आप एक कपल को देख सकते हैं, जहां पति के एक छोटे से कदम ने उसे पूरे भारत में मशहूर कर दिया है। महिलाएं कह रही हैं भाई पति तो ऐसा ही होना चाहिए।
महाकुंभ में हिमाचल की संस्कृति की तारीफें बटोरीं।
दरअसल कुंभ स्नान के बाद पत्नी अपना श्रृंगार कर रही है। और भीड़ में पति बिना किसी शर्म के आईना पकड़कर अपनी पत्नी की मदद कर रहा है। पत्नी आईना देखकर अपना श्रृंगार कर रही है और आंखों में काजल लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ पति बिना किसी जल्दबाजी के दुनिया की परवाह किए बिना अपनी पत्नी का साथ दे रहा है। हर जगह लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। खैर ये थी पति-पत्नी की प्यारी कहानी। अब बात करते हैं अपने हिमाचल की।
महाकुंभ उत्सव में हिमाचली नाटी। Mahakumbh 2025
अब भाई ऐसा कैसे हो सकता है कि हिमाचल के लोग कहीं जाएं और वहां अपनी संस्कृति की झलक न दिखाएं। ऐसा भी संभव नहीं है कि हिमाचली खुश हों और नाटी न करें। भले ही उत्सव कुंभ का था। लेकिन जब हिमाचली यहां पहुंचे तो उन्होंने ऐसा डांस किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए। ठाकुर रंजीत नाम के फेसबुक यूजर ने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। जिसमें हिमाचल की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। महिलाएं हों या साधु, हर कोई डांस पर थिरक रहा है।
Read Also : Mahakumbh 2025: निरंजनी और महानिर्वाणी में नई सरकार चुनने की कवायद शुरू, जल्द होगी घोषणा