Site icon SHABD SANCHI

रीवा में प्यार में धोखा खाई युवती ने शराब पीकर सड़क पर किया हंगामा

A girl who was cheated in love created a ruckus on the road after drinking alcohol

A girl who was cheated in love created a ruckus on the road after drinking alcohol

A girl who was cheated in love created a ruckus on the road after drinking alcohol: रीवा शहर में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने के बाद शराब पीकर सड़क पर हंगामा मचा दिया। शराब के नशे में सुबह से लेकर शाम तक वह सड़क किनारे लेटी रही। इस दौरान उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती एक युवक के साथ वहां आई थी और पास की शराब दुकान से शराब लेकर आई। उसने बोतल से सीधे शराब गटक ली और फिर सड़क किनारे गिर पड़ी। नशे में वह प्रेमी को गालियां देती रही। महिला को देखकर लोगों ने समझा कि वह बीमार या घायल है। सूचना मिलते ही एसपी विवेक सिंह ने तत्काल बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को एक ऑटो में बैठाकर उसके घर छोड़ आई।

Exit mobile version