विदिशा। एमपी के विदिशा में एक शादी समारोह की खुशिया उस समय मातम में बदल गई जब स्टेज पर डांस कर रही युवती को हार्टअटैक हो गया और स्टेज पर मुंह के बल गिर गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के तहत 23 साल की युवती परिणीता मिक्स्ड सांग पर डांस कर रही थी। युवती ने लहरा के बलखा के सांग पर अपना डांस स्टेप बदला तो वह औधे मुंह स्टेज पर गिर गई। मौजूद लोग उसे सीपीआर दिए और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिए।
महिला संगीता का था कार्यक्रम
जानकारी के तहत घर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बीच लेडीज संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें दुल्हन की कजिन सिस्टर परिणीता डांस कर रही थी। वह एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंदौर के एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी और छुट्रटी लेकर बहन की शादी में आई हुई थी। उसने शादी के लिए डांस की काफी तैयारी भी करके आई हुई थी, लेकिन डांस के बीच ही उसे मौत का बुलावा आ गया।
भाई की भी हार्ट अटैक से मौत
जानकारी के तहत परिणीता के भाई की भी हार्टअटैक से मौत हो गई थी। 12 साल की आयु में वह सायकल चला रहा था। उसे हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गई थी। परिणीता के पिता सुरेन्द्र कुमार जैन और माता बिंदु जैन है। युवती की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
लहरा के बलखा के गाने पर बहन की शादी में युवती कर रही थी डांस, हार्टअटैक से हो गई मौत
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/parenata.png)