Site icon SHABD SANCHI

Noida News: लव जिहाद से परेशान युवती ने की आत्महत्या

noida news

noida news

Noida love jihad news in hindi: पीड़ित के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती का लगातार पीछा किया और धमकी दी. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति पर भी आरोप लगाए गए हैं, जिसे धर्म परिवर्तन से जुड़े अन्य मामलों में पहले भी आरोपी बनाया जा चुका है.

नोएडा सेक्टर-15 में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि युवती को लव जिहाद में फंसाने की साजिश रची गई थी और जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना किया, तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाना फेस 1 में मुकदमा दर्ज करवाया है.

मॉल में काम करती थी युवती

परिजन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि पीड़िता सेक्टर-18 स्थित एक मॉल में नौकरी करती थी. करीब डेढ़ साल पहले उसकी पहचान एक युवक से हुई, जिसने उसे प्रेम जाल में फंसाया और बार-बार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने ऐसा करने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों का कहना है कि आरोपी और साथियों ने युवती का लगातार पीछा किया और धमकाया. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति पर भी आरोप लगाए गए हैं, जिस पर धर्म परिवर्तन से जुड़े अन्य मामलों में पहले से भी आरोप हैं. परिवार का दावा है कि स्थानीय पुलिस से जुड़े एक व्यक्ति ने उन्हें कार्रवाई के बदले रिश्वत मांगने की कोशिश की थी.

युवती ने मां से की थी बात

घटना के दिन, युवती ने अपनी मां को फोन कर कहा कि आरोपियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है और उसकी जान को खतरा है. उसने यह भी कहा कि वह किसी भी हाल में धर्म परिवर्तन नहीं करेगी. इसके कुछ ही घंटों बाद, युवती का शव उसके कमरे में मिला. परिजनों ने इस मामले में लव जिहाद, धमकी, और जबरन धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी गिरफ्तार

इस मामले पर नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को वादिया की तहरीर के आधार पर थाना फेस-1 पर अभियुक्त साहिल कुरैशी उर्फ रंगीला पुत्र जीलानी कुरैली निवासी कसोडा मोहल्ला फफूंद थाना जिला औरेया के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया गया है. आरोपी साहिल कुरैशी उर्फ रंगीला को 6 मार्च को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Exit mobile version