Site icon SHABD SANCHI

सतना में घर के बाहर खेल रही बच्ची को कार ने कुचला

accident

accident

A girl playing outside her house was crushed by a car in Satna: सतना में घर के बाहर खेल रही 9 साल की बच्ची को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। घटना शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराटनगर की है।

बच्ची को पैर में ज्यादा चोटें आई थी। परिजन उसे एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी कुशवाहा के रूप में हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version