Rewa News: प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर में मौजूद अन्य सदस्य विवाह समारोह की तैयारी में व्यस्त थे और माही घर में अकेली थी। इसी दौरान वह मोबाइल से रील बना रही थी कि अचानक फायरिंग हो गई और गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Rewa News in Hindi: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बुसौल में सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय गोली चलने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतक युवती माही सिंह सतना जिले के रामपुर बाघेलान की रहने वाली थी। वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल ननिहाल बुसौल आई थी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर में मौजूद अन्य सदस्य विवाह समारोह की तैयारी में व्यस्त थे और माही घर में अकेली थी। इसी दौरान वह मोबाइल से रील बना रही थी कि अचानक फायरिंग हो गई और गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घटना हादसा थी या आत्महत्या। साथ ही जिस हथियार से फायरिंग हुई वह वैध था या अवैध।
पिता बोले- मुझे नहीं पता
माही के पिता रणदेव सिंह ने बताया कि घटना के समय युवती घर में अकेली थी। जिस बंदूक से गोली चली, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि माही सोशल मीडिया पर रील बनाया करती थी और संभवतः इसी दौरान यह दुर्घटना घटी। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या दुर्घटनावश ही मौत हुई है।