Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवती ने मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, युवक गिरफ्तार

rape

rape

a girl accused her fiancé of rape In Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने मंगेतर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक युवती का विवाह आरोपी बृजेश विश्वकर्मा निवासी दास पुरवा बांदा उत्तर प्रदेश के साथ 10 मई को होना था।

बताया गया है कि विवाह के पहले ही युवक ने युवती से संपर्क किया और मोबाइल पर बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ाई गई। इसके बाद युवक ने युवती से मिलने की बात की, जिस पर युवती भी तैयार हो गई। घूमने फिरने के बहाने युवती को युवक अपने साथ लेकर गया और उसके साथ गलत काम किया। युवती जब घर पहुंची तो उसने घटना के संबंध में परिजनों को बताया, जिसके बाद थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर आरोपी युवक के माता और पिता का कहना है कि वह शादी के लिए तैयार थे और दहेज़ की भाई मांग नहीं थी, युवती द्वारा ही युवक को बुलाया गया था। युवती पहले भी दो बार उनके गांव जा चुकी है। माता-पिता का सीधा आरोप है कि युवती उनके बेटे को फंसा रही है।

Exit mobile version