भोपाल। हिन्दू लंडकियों को फसाने वाला गिरोह एमपी की राजधानी भोपाल में एक्टिंव है। पुलिस ने अब तक 5 थानों में 5 अपराध दर्ज किए है। जिसमें 8 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है, फरार 4 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि हिन्दू लड़कियों को फंसाने वाले इस गिरोह में अभी और सफलता हाथ लग सकती है।
ऐसे खुला मामला
दरअसल हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण और ब्लैकमेल कर दूसरे युवकों के पास भेजने के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। मीडिया खबरों के तहत वर्षों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग झेल रहीं दो नई पीड़िताएं पुलिस के पास पहुची और उन्होने थाने में अपने साथ हुई हैवानियत की पूरी कहानी को बया किया। इस पर श्यामला हिल्स थाने की पुलिस अपराध दर्ज किया और गोपनीय तौर पर एक्शन लिया। पुलिस पूर्व में दर्ज मामले की पीड़ितों से सम्पर्क करके जानकारी लिया।
ऐसा है मामला
श्यामला हिल्स थाने में शिकायत करने पहुची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बैरागढ़ क्षेत्र के शाहरुख ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह अपनी सहेली के दोस्त अयान को उसे परोसा दिया। अयान ने उसके साथ गलत किया और उसका वीडियों बना लिया। वह वीडियों वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने दोस्त अरबाज शेख के पास उसे भेज दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शहरूख जोया नामक महिला के घर में किराए का कमरा लेकर यह सब कर रहा है। इसमें जोया और उसके घर के लोग भी उसकी मदद कर रहें है।
पूर्व के पीड़ितों से संपर्क कर रही पुलिस
पुलिस इस गिरोह पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए पूर्व में दर्ज शिकायत में पीड़ितों से न सिर्फ संपर्क की है बल्कि जांच में जिन पीड़िता का नाम सामने आ रहा उनसे भी संपर्क कर रही है। पुलिस का कहना है कि इसमें से कुछ पीड़ित बदनामी के डर से सामने नही आ रही है। पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में सभी 4 जोन से इस गिरोह के पीड़ित सामने आ चुके है। जिसमें मुस्लिम युवक हिन्दुओं लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फांस लेते है और वे वीडियों बनाकर हिन्दू लड़कियों को अपने दोस्त, रिश्तेदार एवं अन्य से सबंध बनाने के लिए मजबूर कर देते है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह के मामले सामने आ रहे है उससे यह सोची समझी साजिश समझ में आ रही है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए लागातार जांच कर रही है और जो भी नाम सामने आ रहे है उन पर एक्शन ले रही है।