MP के शातिर ने की छत्तीसगढ़ के युवक से 77 लाख की ठगी

MP NEWS

A youth was cheated of Rs 77 lakh: पीड़ित ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है. उसने अपने पास जमा पैसों के अलावा नया काम शुरू करने के नाम से सूरजपुर निवासी रोहित गुप्ता से कुछ रकम उधार ली थी. 11 लाख रुपए अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच रोनित के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. सौरभ ने 7 महीने बाद रोनित से संपर्क किया। अपने मूलधन की राशि वापस करने की बात कही, लेकिन रोनित बात को टालता गया. अब उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

A youth was cheated of Rs 77 lakh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शेयर मार्केट में डबल मुनाफा का झांसा देकर मध्यप्रदेश के युवक ने 77 लाख रुपए ठग लिए. साथ ही रकम वापस करने से मना कर दिया। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर निवासी सौरभ गुप्ता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जुलाई 2023 में मध्यप्रदेश के अमलाई निवासी रोनित सिंह बरगाही ने उनसे संपर्क किया था. पीड़ित की ससुराल अमले में होने के कारण दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. रोनित के झांसे में आकर सौरभ गुप्ता शेयर बाजार में निवेश के नाम पैसे देने के लिए राजी हो गया.

पीड़ित ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है. उसने अपने पास जमा पैसों के अलावा नया काम शुरू करने के नाम से सूरजपुर निवासी रोहित गुप्ता से कुछ रकम उधार ली थी. 11 लाख रुपए अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच रोनित के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. सौरभ ने 7 महीने बाद रोनित से संपर्क किया। अपने मूलधन की राशि वापस करने की बात कही, लेकिन रोनित बात को टालता गया. अब उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने सौरभ की रिपोर्ट पर बैंक में स्टेटमेंट की जांच की. रोनित सिंह के खिलाफ धरा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. बता दें कि शेयर मार्केट के नाम पर कई बार लोग झांसे में आने की वजह से ठगी के शिकार हो जाते हैं. ये कोई नया मामला नहीं है जब इतनी बड़ी रकम किसी से ठगी गई हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *