Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बाइक सवार दंपति को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

accident

accident

A four wheeler hit a couple riding a bike in Rewa: मनगवां से रीवा आ रहे दंपति बेलबा पैकान के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन सहित चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राम बहोर साहू पत्नी रामकली का उपचार कराने बाइक से ग्राम दादरी, मनगवां से रीवा आ रहे थे। जैसे ही ग्राम बिलवा पैकान के पास पहुंचे, तभी फोर व्हीलर वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही दंपति सड़क पर जा गिरे और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पत्नी रामकली साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। , घटना के बादचालक मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version