मुकुंदपुर के दो तेंदुए में हुई भयंकर लड़ाई से मादा तेदुए की मौत

मैहर। एमपी के मैहर जिला अंतर्गत मुकुंदपुर हिनौती ग्राम के पास दो तेंदुए में भयंकर लड़ाई हो गई और दोनों एक दूसरे को सबक सिखाने के लिए आपसी संघर्ष करते रहे। दो वन जीवों की इस लड़ाई में एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है। जानकारी के तहत वन जीवों के घायल होने की जानकारी लगते हुए एसडीओ वनविभाग यशपाल मेहरा सहित डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुची थी, लेकिन तब तक मादा तेदुऐं ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के लोगो ने बताया कि मृत तेंदुए के गले और कान के पास गंभीर चोट के निशान पाए गए है। गहरी चोट होने के कारण तेंदुए की मौत हुई है। डॉक्टरों की टीम ने मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है। ज्ञात हो कि विंध्य क्षेत्र जंगल पहाडों से परिपूर्ण है और इस क्षेत्र में वन जीवों का विचरण अक्सर देखा जा रहा है। खास तौर से तेदुआ की सबसे ज्यादा धमाचौकड़ी विंध्य क्षेत्र में पाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *