मैहर। एमपी के मैहर और रीवा जिले के सीमा क्षेत्र में मौजूद महाराजा मार्तण्ड सिह जू देव मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में मादा तेदुआ की मौत हो जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मादा तेदुआ कुछ समय से सुस्त था और अंततः उसने अंतिम सांसे ले लिया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मादा तेदुआ ने 2 जनवरी की रात अंतिम सांसे लिया है। टाइगर सफारी प्रबंधन ने तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया। तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा।
कंम हो गई थी सक्रियता
सफारी प्रबंधन के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ सुस्त दिखाई दे रही थी। उसकी सक्रियता कम हो गई थी और खुराक भी सामान्य से कम हो चुकी थी। चिकित्सकीय टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही थी, लेकिन उम्रजनित कमजोरी और स्वास्थ्य में गिरावट की वजह से उसकी जान नही बच पायी।
पन्ना टाइगर रिजर्व से लाया गया था मुकुंदपुर
जानकारी के मुताबिक मादा तेंदुआ को वर्ष 2020 में पन्ना टाइगर रिजर्व से मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी लाया गया था। वह लंबे समय तक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही और सफारी में जैव-विविधता संरक्षण प्रयासों की अहम कड़ी मानी जाती थी।
