Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे परिवार को थार ने मारी टक्कर, भाई की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

A family returning from a birthday party was hit by a Thar in Rewa

A family returning from a birthday party was hit by a Thar in Rewa

A family returning from a birthday party was hit by a Thar in Rewa: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बीड़ा गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बर्थडे पार्टी से स्कूटी पर लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार थार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रहे भाई पुष्पेंद्र गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां केश कली गौतम और बहन प्राची गौतम गंभीर रूप से घायल हो गईं।

इसे भी पढ़ें : मऊगंज में किसान से गालीगलौज और मारपीट के वायरल वीडियो पर तहसीलदार निलंबित, कलेक्ट्रेट में अटैच

मृतक के पिता मुनींद्र प्रसाद गौतम ने बताया कि उनका परिवार सिमरिया में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। वहां से स्कूटी पर लौटते समय बीड़ा गांव के पास तेज रफ्तार थार वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में प्राची गौतम के हाथ और पैर टूट गए, जबकि उनकी मां केश कली को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के विरोध और घेराबंदी के बाद थार चालक घायलों और मृतक को अपने वाहन से संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। हालांकि, अस्पताल में घायलों और मृतक को छोड़कर चालक थार वाहन समेत फरार हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, थार वाहन अस्पताल के गेट पर खड़ा होने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जांच के बाद पुलिस ने वाहन को अमैया थाने में सुरक्षित रखवाया है।अमैया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार थार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version