एमपी। देश भर को हिला देने वाली घटना के बाद कश्मीर घूमने गए लोगो के परिजन चिंतित है तो सुरक्षित लोग फोन एवं वीडियों कॉल करके अब सुरक्षित होने की जानकारी दे रहे है तो वही आंतकी हमले की स्थित को परिजनों से बया कर रहे है। एमपी के महू निवासी सुमित शर्मा अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए कश्मीर गए हुए थें। पहलगांव में हुए आंतकी हमले में सुरक्षित सुमित ने अपने घर के लोगो को वीडियों कॉल करके बताया कि वे सुरक्षित है और होटल में है। उन्होने बताया कि हमले से कुछ समय पहले ही वे बैसरन से नीचे आ गए थें, उन्होने घर के लोगों को आंतकी हमलें की गूंज से अवगत कराते हुए बताया कि घटना में चली तड़ातड़ गोलियों की गूंज भयावह रही। अब पूरे क्षेत्र को अर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया है और सभी को सुरक्षित स्थानों में पहुचाया गया है।
प्रॉपर्टी कारोबारी है सुमित
जो जानकारी आ रही है उसके तहत महू निवासी सुमित शर्मा प्रॉपर्टी कारोबारी है। वे अपने परिवार के साथ कश्मीर की सैर करने के लिए वहा पहुचे थें। घटना की जानकारी जैसे ही घर के लोगो को लगी वे चितिंत रहे, चूंकि सुमित और उसका परिवार कश्मीर की यात्रा कर रहा था। सुमित और उसके परिवार को वीडियों कॉलिंग में देखने के बाद घर के लोगो ने राहत की सांस लिए है।