Indian Railway: आज से चलेंगी दर्जन भर Special ट्रेनें, Vande Bharat पर भी है Update!

Rewa to Govindgarh Baghwar Train News

Weekly Special Train: आजकल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आम आदमी को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने अप्रैल की तरह मई में भी कई Summer Weekly Special Train चलाने का फैसला किया है जो MP, UP, Bihar, Rajasthan और Delhi के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी.

ग्रीष्मकालीन यात्रियों के लिए खुशखबरी

गौरतलब है कि, गर्मियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर से पुणे-चेन्नई के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. पुणे के लिए 5 मई से प्रतिदिन जोधपुर से गाड़ी होगी जो वर्तमान में एक दिन चलती है. चेन्नई के लिए जोधपुर से शनिवार, मंगलवार छोड़ कर पांच दिन ट्रेन चलेगी. Special Train 01401 शनिवार को शाम 5:30 बजे पुणे (हड़पसर) से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

मई में चलने वाली Special Trains

ट्रेन नंबर 09067 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 से 25 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन Itarsi, Jabalpur, Katni और Satna समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार रात 22:50 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 09068 जयनगर-उधना Weekly special Train 5 से 26 मई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर स्टेशन से रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन Satna, Katni, Jabalpur, Itarsi समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए मंगलवार दोपहर 14:00 बजे Udhna Station पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर 06064 Dhanbad-Koyambattur Weekly Special Train (By–Ranchi) 5 मई 2025 से 26 मई 2025 तक हर सोमवार को धनबाद से 06:00 बजे से चलकर बोकारो स्टील सिटी, रांची, राउरकेला, विजयवाड़ा और कोयंबटूर (बुधवार) 03:45 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04212 सुलतानपुर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 मई से 23 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन से 04:00 बजे प्रस्थान कर, Bina, Rani Kamlapati, Itarsi अगले दिन अन्य स्टेशनों से होते हुए मंगलवार दोपहर 14:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04211 एलटीटी-सुलतानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 मई से 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से शाम 16:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 06:00 बजे, रानी कमलापति 07:45 बजे, बीना 10:50 बजे, पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार रात्रि 23:00 बजे सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोज रात 10 बजे जोधपुर से चलेगी और अगले दिन शाम 5:10 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में 20496 पुणे-जोधपुर एक्सप्रेस 6 मई से शुरू होगी, जो शाम 7:15 बजे पुणे से चलकर अगले दिन दोपहर 3:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 20625 चेन्नई से जोधपुर (भगत की कोठी) हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7:45 बजे चेन्नई से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 12:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 20626 जोधपुर से चेन्नई हर रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे भगत की कोठी से चलेगी और अगले दिन रात 11:15 बजे चेन्नई पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 20625 चेन्नई से जोधपुर (भगत की कोठी) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 मई से शुरू होगी। बुधवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन यह ट्रेन शाम 7.45 बजे चेन्नई से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 12.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 20626 जोधपुर से चेन्नई सुपरफास्ट 7 मई से शुरू होगी। शनिवार व मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन, यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर दूसरे दिन रात 11.15 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 4 मई से 7 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 7.30 बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 9.40 बजे कैंट स्टेशन से होकर शाम 6 बजे बरौनी पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04019 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 5 मई से 8 जुलाई प्रत्येक सोमवार को बरौनी से रात 8 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 4.20 बजे वाराणसी कैंट होकर शाम 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दिल्ली से 23.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.54 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद बरेली ,सीतापुर,गोरखपुर से 14.10 बजे तथा नरकटियागंज से 17.25 बजे छूटकर रक्सौल 19.00 बजे पहुँचेगी.

ट्रेन नंबर 04025 रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर,सीतापुर ,बरेली ,मुरादाबाद, गाजियाबाद से 16.50 छूटकर दिल्ली 17.45 बजे पहुँचेगी.

गाड़ी संख्या 04610/04609 जम्मू तवी-बनारस स्पेशल 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से और 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी.

इस महीने निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल /12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस 17 मई रद्द CSMT Mumbai Howrah Mail 4 और 6 मई Lokmanya Tilak Terminus Kamakhya Express 6 मई, Rewari-hisar Express Train 11 मई से 18 मई तक 8 ट्रिप और Hisar-Rewari Train 12 मई से 19 मई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेंगे. 4 और 18 मई को बादामपहाड़ शालीमार/ बादामपहाड़‐राउरकेला‐बादामपहाड़, 5,17 और 18 मई को संतरागाछी‐पुरुलिया‐हावड़ा एवं 10 और 17 मई को हावड़ा चक्रधरपुर‐हावड़ा/ हावड़ा‐बोकारो कैंसल रहेगी. 11 और 17 मई को हावड़ा‐हटिया‐हावड़ा/हावड़ा‐पुरी‐हावड़ा 17 और 18 मई को हावड़ा‐बड़िबल‐हावड़ा जनशताब्दी 17 मई को हावड़ा‐दीघा‐हावड़ा/18 मई को हावड़ा‐दीघा‐हावड़ा ट्रेन रद्द रहेगी.

Chhapra lucknow Vande Bharat Special Train

Lucknow-Chhapra Vande Bharat Special Train (02270/02269) का संचालन अब 11 जुलाई 2025 तक होगा. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलाई चलती है. मंगलवार को संचालन बंद रहेगा.
लखनऊ से छपरा की ओर चलने वाली ट्रेन संख्या 02270 दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर शाम 9:30 बजे छपरा पहुंचती है. वापसी में ट्रेन संख्या 02269 छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचती है.
यह ट्रेन सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रूकती है.

ट्रेन में चेयर कार का किराया ₹1780 और एक्सक्लूसिव चेयर कार का किराया ₹3125 रखा गया ।सप्ताह में छह दिन होगा संचालन: यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है, केवल मंगलवार को इसका संचालन नहीं होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *