जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक सनसनी खेज वारदात सामने आ रही है। जहा भाई और भाभी की बेरहमी पूर्वक आरोपी छोटे भाई ने हत्या कर दिया। दिल को दहला देने वाली यह वारदात घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी करीदफाई इलाके से सामने आ रही है। जंहा शुक्रवार की दोपहर आरोपी चाकू लेकर पहुचा और भाई-भाभी पर तब तक प्रहार करता रहा, जब तक उनके प्राण पखेरू नही उड़ गए। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय संजय चौधरी और 40 वर्षीय उनकी पत्नी बबीता चौधरी के रूप में की गई है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जिस तरह से आरोपी हमलाबर भाई और भाभी पर चाकू से हमला करके उन्हे मौत की नींद सुलाया है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका लाइव वीडियों सामने आ रहा है। जिसमें आरोपी लगातार चाकू से हमला करता हुआ कैद हुआ है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
दादा की जमीन को लेकर विवाद
पुलिस अनुसार बबलू चौधरी और उसका बड़ा भाई संजय चौधरी पैतृक मकान के दो हिस्से कर रहे थे। इसी मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी है। इस जमीन पर संजय ने मकान बनवा लिया था। बबलू का कहना था कि दादा की जमीन पर उसका भी हक है। इसी बात को लेकर करीब एक महीने से दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। कई बार दोनों के बीच झगड़े हुए। पड़ोसियों ने दोनों को समझाइश दी, लेकिन विवाद नही सुलझा और अंततः यह विवाद खूनी संर्घष का रूप ले लिया। जिसमें आरोपी ने भाई-भाभी को मौत की नींद सुला दिया।
