Site icon SHABD SANCHI

चिकन के बिल पर भड़का विवाद, खूनी संघर्ष में युवक के शरीर में आरपार कर दिए तंदूर की राड

भोपाल। छोटी-छोटी बाते बड़े विवाद का कारण बन जाती है। जिसमें दो पक्ष एक दूसरे का खून बहाने से गुरेज नही करते है। ऐसा ही एक मामला भोपाल के कटरा थाना अंतर्गत रापड़िया क्षेत्र से सामने आ रही है। बताया जाता है कि ढ़ाबे पर खाने के बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि घटना खूनी संघर्ष में बदल गयी। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोले। पुलिस ने अब दोनों पक्षों के आवेदन पर काउंटर केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

इस तरह की थी घटना

जानकारी के अनुसार कटरा गांव के अवधनारायण और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ रापड़िया इलाके में स्थित सेठ जी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। युवकों ने मटन का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 650 रुपए बताई गई, लेकिन युवकों ने 500 रुपए देने की बात कही। इसी बात पर ढाबा संचालक से बहस हो गई। विवाद के दौरान एक युवक ने ढाबा संचालक को थप्पड़ मार दिया, फिर क्या था ढ़ाबा संचालक और उसके लोगो ने हमला कर दिए। विवाद के बीच युवक गांव के लोगो को फोन करके बुला लिए। जिसके बाद दोनों पक्षो से जमकर मारपीट हुई।

10 लोग घायल

ढ़ाबा पर हुए विवाद और मारपीट में दोनों तरफ से तकरीबन 10 लोग घायल हो गए थें। इस विवाद में हमलाबरों ने एक युवक के पेट में तंदूर की रॉड घोंप दी गई, जो शरीर से आर-पार हो गई। इतना ही नही हमलाबरों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी किए है। ढ़ाबा पर घटी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं, जिसका वीडियों अब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियों के आधार पर हमलाबारों की पहचान कर रही है।

Exit mobile version