Site icon SHABD SANCHI

सिरफिरे आशिक का खौफनाक कदम, मैं तुझसे ही शादी करूंगा कहकर युवती को छत से फेंका

खंडवा। एमपी के खंडवा में एक सिरफिरे आशिक का खौफनाक कदम सामने आया है। जंहा युवती के घर में घुसकर आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए पहले तो धमकी दिया कि मैं तुझसे ही शादी करूंगा और फिर युवती को छत से फेंका दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे ईलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना खंडवा जिले के मोघट थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करके उसकी तलाश कर रही है।

ऐसी थी घटना

पुलिस के अनुसार फरियादिया ने शिकायत में बताया कि आरोपित बजरंग पुत्र तेजसिंह निकुम निवासी ग्राम गोकुलगांव ने घर की छत पर मेरे साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की और कहने लगा कि शादि तो मैं तुझसे ही करूंगा और मुझे धक्का दे दिया, जिससे मेरे दोनों पैर के पंजे, सिर तथा बाई आंख के पास चोट लगी। सिरफिरे आशिक की इस हरकत से लड़की के घर वाले एवं गांव के लोग हतप्रभ है।

अब तो घर में भी बेटिया सुरक्षित नही

जिस तरह से सिरफिरे आशिकों की हरकतें सामने आ रही है। उससे लोगो का कहना है कि अब तो घर में भी बेटिया सुरक्षित नही है, तो फिर बाहर किस तरह से सुरक्षित रह पाएगी। ज्ञात हो कि एमपी में आए दिन महिलाओं एवं युवतियों से न सिर्फ छेड़छाड़ के मामल सामने आ रहे है बल्कि आरोपी कंम उम्र कि बालिकाओं को भी अपना निशाना बना रहे है।

Exit mobile version