भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक पिता अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद मौत की नींद सो गया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मिसरोद के जाटखेड़ी में स्थित निरूपम रायल पाम कालोनी स्थित है। यहां टावर नंबर एक के तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 307 में 51 साल के ऋषीराज भटनागर पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। वे गत रात खाना खाने के बाद नीचे टहल रहे थे। उन्होने खेल रहे अपने छोटे बेटे को घर जाने के लिए कहा। पिता की बात मान कर बेटा तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ गया और इसी बीच लाइट गुल हो गई। यह देख पिता के होष उड़ गए।
बच्चे को बचाने दौड़ा पिता, खुद की हो गई मौत
लिफ्ट में फसे बच्चे को बचान के लिए पिता ऋषीराज दौड़ लगाते हुए जनरेटर के पास पहुचे और उसे चालू करके जैसे ही चन्द्र कदम की दूरी तक पहुचे थे कि अचानक से वे गिर गए। इसी बीच लाइट आ गई और बच्चा लिफ्ट से सकुशल बाहर आ गया। ऋषीराज को तत्काल वहां के लोग अस्पताल ले गए। जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिए। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई, बहरहाल मौत का कारण पीएम रिर्पोट से स्पष्ट हो पाएगा, बहरहाल पुत्र तो सुरक्षित है, लेकिन पिता का साथ उनसे छूट गया।
जानकारी के तहत इस घटना से कॉलोनी के लोग हैरान है। मृतक ऋषीराज बीमा एवं प्रापार्टी का काम करते थें, जबकि उनकी पत्नी स्कूल टीचर्र है। वे कॉलोनी कमेटी के पदाधिकारी भी थें। इस घटना से कॉलोनी के लोग हैरान और दुखी भी है।