A Bolero full of wedding guests overturned in Maihar: मैहर में बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना नेशनल हाईवे-30 के अमरा नाला के पास हुई। शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में कार सवार सात बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना पर मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि रीवा जिले के ग्राम लाहोली से पाठक परिवार की बारात मैहर के अमदरा गांव में गई थी। विवाह समारोह के बाद बाराती वापस लौट रहे थे। तभी अमरा नाला के पास बोलेरो तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दो से तीन बार पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के समय कार की गति बहुत ज्यादा थी। चालक को झपकी आने की भी आशंका जताई जा रही है। हादसे में बोलेरो चालक चन्द्र प्रताप सिंह, दिव्यांशी पांडे, रुचि पांडे, शरद द्विवेदी, अभिषेक पांडे, प्रीति शर्मा और ज्योति द्विवेदी घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।