MP News: एमपी के शिवपुरी से बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक मकान पर आसमान से एक बड़ी चीज गिरने से विस्फोट हो गया। मकान के दो कमरे पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। वहीं, घर की एक महिला भी घायल हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिवपुरी पुलिस ने ग्वालियर एयरफोर्स को भी सूचित कर दिया है।
MP News in Hindi: शिवपुरी पिछोर तहसील के ठाकुर बाबा कॉलोनी में रहने वाले मनोज सागर के मकान पर शुक्रवार को एक भारी वस्तु गिरी जिससे उनके मकान में विस्फोट हो गया। विस्फोट से घर में रहने वाली एक महिला भी घायल हो गई है। जब विस्फोट हुआ तो उस वक्त घर में चार लोग मौजूद थे। मकान के दो कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। अचानक हुए विस्फोट से कॉलोनी में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही शिवपुरी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आसमान से हवाई जहाज जैसा निकला
मकान मालिक मनोज सागर ने बताया कि घर में उस समय चार सदस्य मौजूद थे। अचानक हुए विस्फोट से अफरातफरी मच गई। अचानक विस्फोट के बाद घर के लोग बाहर निकल आए। इस दौरान घर में रहने वाली एक महिला घायल हो गई।
विस्फोट का पता नहीं चला
मनोज सागर ने बताया कि यह विस्फोट कैसे हुआ हमें पता नहीं चला। लेकिन आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया है कि आसमान से कोई भारी वस्तु गिरी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
विस्फोट के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शिवपुरी के एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरे मामले की जांच जारी है। फोरेंसिक जांच के लिए टीम को मौके पर भेजा गया। इस मामले में ग्वालियर एयरफोर्स के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।