Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बड़ा ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया, दो लग्जरी कारों से 60 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

A big drug racket was busted in Rewa

A big drug racket was busted in Rewa

A big drug racket was busted in Rewa: रीवा। गोविंदगढ़ पुलिस ने छुहिया घाटी में देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी कारों से 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जब्त गांजे की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई ने रीवा जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क की ओर इशारा किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से रीवा की ओर दो लग्जरी कारों में भारी मात्रा में गांजे की खेप लाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर गोविंदगढ़ पुलिस ने दो टीमों का गठन कर छुहिया घाटी में घेराबंदी की। देर रात दोनों संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 60 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान आदित्य दुबे (निवासी शहडोल) और पुष्पेंद्र मिश्रा (निवासी बुढ़ार) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांजे की सप्लाई देने और लेने वालों के नामों का खुलासा किया, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद किया है। दो अन्य आरोपी, रोहित शर्मा और दिलीप सिंह, मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

गोविंदगढ़ पुलिस के इस ऑपरेशन को क्षेत्र में बढ़ती नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के बड़े सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। इस कार्रवाई से उड़ीसा से मध्य प्रदेश तक फैले ड्रग्स तस्करी के रैकेट पर नकेल कसने में मदद मिलने की उम्मीद है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि जिले को नशे के कारोबार से मुक्त किया जा सके। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी नशे की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Exit mobile version